उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक और उनके सहयोगी पर जानलेवा हमला और लूटपाट हुई। अमरवाड़ा -छिंदवाड़ा रोड पर स्थित उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक दीपक शुक्ला पर उन्हीं के विभाग के एक कर्मचारी चंद्रशेखर जाटव ने रॉड और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से दीपक शुक्ला शाखा प्रबंधक को घायल किया और उनके पास से राशि लूटपाट की और फरार हो गया । ज्ञात हुआ है कि कल जब दीपक शुक्ला और उनके सहयोगी अतुल श्रीवास्तव जो उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनी में पदस्थ है , अपने व्यक्तिगत कार्यों से जुंगावानी के आगे गए हुए थे तब जुंगावानी ग्राम के समीप व्यक्तिगत रंजिश के चलते चंद्रशेखर जाटव जो उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस में ही कर्मचारी रहा है , इस व्यक्ति ने गंभीर रूप से शाखा प्रबंधक को राड और हथियारों से चोट कर सिर में बेहिसाब बार किया, घायल किया उनके पास रखे पैसे की लूटपाट की और फरार हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्रशेखर जाटव द्वारा विभागीय चोरी और अनियमितताओं के चलते शाखा प्रबंधक से चंद्रशेखर जाटव की कुछ दिनों से रंजिश चल रही थी परंतु इस तरह का जानलेवा हमला निश्चित रूप से अमानवीय कृत्य साबित होता है । आश्चर्य का विषय है कि इस क्षेत्र में जब यह घटना घटित हो रही थी तो गांव के ही कुछ लोग जिनकी संख्या लगभग 50 से 60 थी यह मात्र इन लोगों का वीडियो बनाने में लगे हुए थे किसी ने भी इन दोनों घायलों की किसी भी तरह से मदद नहीं की और अपराधी चंद्रशेखर जाटव हथियारों के साथ यहां से खुलेआम सबके बीच से फरार हो गया। पुलिस में मामला कायम हुआ है आशा है अपराधी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।