जिले के विकासखंड अमरवाड़ा में जंगलों में लगी आग हेतु वन विभाग अमला इसके निरीक्षण के लिए पहुंचा ।और लोगों द्वारा महुआ चुनने के लिए आग लगाई गई थी ।चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,और उन्हें अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। छिंदवाड़ा मोबाइलवाणी पर इसके पूर्व भी ऐसी खबरों का प्रसारण निरंतर होता रहा है।