*♦️3 माह से राशन न मिलने पर ग्रामवासियों ने सौंपा ज्ञापन** *➡️अमरवाड़ा ब्लाक के ग्राम राफा में ,,,3 महीने से राशन ना मिलने पर ग्रामीणों में फूटा आक्रोश* *➡️अमरवाड़ा विधानसभा पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान के नेतृत्व में खाद्यान्न अधिकारी , अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन* *➡️अमरवाड़ा -अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम राफा में तीन माह से राशन न मिलने के कारण ग्रामवासियों को हो रही परेशानी को लेकर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान के नेतृत्व में खाद्यान्न अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ग्राम राफा के ग्राम वासियों को विगत 3 माह से राशन नहीं मिला है। ग्रामवासी गरीब परिस्थिति के हैं, साथ ही मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। राशन न मिलने के कारण ग्राम वासियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपते समय पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एजाज खान, क्षेत्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनीत डेहरिया, हरेश कुमरे ,कमोद कुमरे, उधेश धुर्वे, साहबलाल उईके, सुकचंद, मतिन,कोदुलाल, रविशंकर धुर्वे, सिनोद, साहा लाल,प्रवीण धुर्वे,सुरेश सहित सैकड़ों ग्राम वासियों उपस्थित थे।*
