*➡️ अमरवाड़ा एसडीएम ने ली कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक *➡️ बैठक में हर्रई खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष शर्मा ने ,,,कोविड-19 वैक्सीन के बारे में दी विस्तार से जानकारी* *➡️खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा ,,,,17 जनवरी से पल्स पोलियो टीकाकरण का क्रियान्वयन के बारे में भी रूपरेखा साझा की गई* *➡️बटकाखापा हर्रई ---एसडीएम दीपक दीपक वैद्य की उपस्थिति में आज हर्रई में कोविड़ 19 वैक्सीन के संबन्ध में ब्लॉक टास्क फ़ोर्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे खंड चिकित्सा अधिकारी हर्रई बीएमओ डॉ पीयूष शर्मा हर्रई परियोजना अधिकारी रत्नेश वैद्य तहसीलदार हर्रई शंकरलाल मरावी नायब* *तहसीलदार बटकाखपा सौरभ मरावी और बीईई नारायन अहके उपस्थित रहे,,।* *हर्रई खंड चिकित्सा अधिकारी बीएमओ डॉ पीयूष शर्मा द्वारा कॉविड 19 वैक्सीन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई,,* *वैक्सिनेशन प्रोटोकोल एवं वैक्सिनेशन स्थान के बारे में बताया गया,,, जिसमें AEFI संस्था की जानकारी साझा की गई।* *इसी माह में 17 जनवरी से पल्स पोलियों टिकाकरण के क्रियान्वन के सम्बन्ध में रूप रेखा भी साझा की गई।* *जिसमे 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों ड्रॉप पिलाया जाना अनिवार्य या प्रस्तावित है,,,।*
