*अमरवाड़ा विधायक ने हर्रई में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल की रखी आधारशिला* विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर, विपक्ष में हूं तो क्या हुआ क्षेत्र में विकास हो इसके लिए करता रहूंगा पूरा प्रयास- विधायक श्री शाह अमरवाड़ा।। 5 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल का आज भूमि पूजन अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने किया। इस भूमि पूजन में हर्रई नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका शंभू साहू भी उपस्थित हुए। माननीय कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं सम्मानीय नकुलनाथ सांसद जिला छिंदवाड़ा के द्वारा स्वीकृत माननीय अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह के अथक प्रयासों से हर्रई में 5 करोड़ की लागत से बनने वाला अस्पताल की स्वीकृति पूर्व की कांग्रेस सरकार में मिली थी। अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह ने हर्रई के लिए यह अस्पताल की स्वीकृति कराई थी। पूर्व में ही अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह की माता जी स्वर्गीय श्रीमती देवी शैलकुमारी के द्वारा 3 एकड़ जमीन अस्पताल के लिए पूर्व में ही दान दे दी गई थी। जिसमें आज नए अस्पताल का भूमि पूजन करा कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। हर्रई विकासखंड 1 आदिवासी बहुल क्षेत्र है और बहुत दिनों से यहां एक बड़े अस्पताल की मांग थी। जिसे आज क्षेत्रीय विधायक श्री शाह के द्वारा भूमिपूजन कर आदिवासी जनता एवं हर्रई नगर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि दी गई। विधायक श्री शाह ने बताया कि क्षेत्र में विकास के लिए मैं हमेशा से तत्पर हूं और भले ही आज में विपक्ष का विधायक हूं फिर भी मैं मध्यप्रदेश शासन मध्यप्रदेश सरकार से अमरवाड़ा विधानसभा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा और मेरा प्रयास रहेगा मेरे विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में ज्यादा से ज्यादा विकास हो शासन की सभी योजनाओं का लाभ मेरे विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को मिल सके। आज अस्पताल के भूमि पूजन पर हर्रई नगर की जनता जनार्दन के चेहरे में खुशी देखी गई और हर्रई नगर की जनता जनार्दन ने इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अमरवाड़ा राजा कमलेश प्रताप शाह का आभार व्यक्त किया। विधायक श्री शाह ने भी क्षेत्र की जनता से कहा कि आने वाले समय में विधानसभा का और अधिक विकास होगा। आज के इस भूमि पूजन कार्यक्रम में माननीय अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू, नगर परिषद के पार्षद रमेश अग्रवाल, पार्षद दुर्गेश ठाकुर, पार्षद अमित चौकसे, वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ विजय नामदेव, डॉक्टर प्रियंक शर्मा, प्रभु सोनी, मोनू रजक, संदीप मूछओरिया एवं अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे।
