अमरवाड़ा - आज सुबह जुंगावानी टोल प्लाजा के पास से पकड़ाया गौवंश से भरे ट्रक में 97 नग गौवंश बरामद करने में बजरंगदल ने सफलता प्राप्त की । अमरवाड़ा में मंयक ढावा के सामने बंद ट्रक से सभी गौवंश को उतारा गया बताया जा रहा है कि कुछ जानवरों की मौत हो चुकी है अभी जिसकी संख्या आप्राप्त है कुछ जानवरों की हालत गंभीर बनी हुई है पशु-चिकित्सक डाॅ श्री सिरिल नंदी पशुओं के इलाज के हाजिर हुए गंभीर रूप से घायल पशुओं का इलाज किया गया पूरी गतिविधि में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा । केस दर्ज कर लिया गया है ट्रक को थाने में ले जाने की तैयारी है । मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर सहित उसके सहयोगी फरार बताए जा रहे हैं ।
