*अमरवाड़ा में लगातार बढ़ रहे बाइक चोरी के आंकड़े* *अमरवाड़ा*।। क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी के आंकड़े बढ़ रहे हैं और पुलिस भी मामले को लेकर काफी गंभीर है और कई मुखबीर को इस मामले को लेकर सजग और सतर्क कर दिया गया है। आखिर लगातार हो रही बाइक चोरी होने के बाद आखिर शहर से बाहर कैसे जा रही है यह भी गंभीरता का विषय है। करवा चौथ के दिन एक और बाइक चोरी का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि बाइक चालक ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पास अपनी गाड़ी खड़ी की थी तदुपरांत गाड़ी लॉक करके अपने कार्यालयीन काम में चला गया था लौटने के बाद बाइक चालक ने पाया कि वहां उसकी बाइक नहीं है। बाइक चालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। इससे पहले भी एक बाइक नगरपालिका के सामने से तो एक बाइक समीपस्थ ग्राम कुदवारी से चोरी हुई थी जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। और भी ऐसी कई गाड़ियां हैं जिसका चोरी होने के बाद पता नहीं चल पा रहा है बरहाल पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।
