छोटा ही सही मगर बहुत अर्थ पूर्ण जवाबदारी से भरा हुआ कार्यक्रम अमरवाड़ा के नौजवानों ने .....lll पहली बार महसूस हुआ इनकी सोच वाकई सराहनीय है ll अमरवाड़ा की बेटियों ने मंच से कहा आवाज दो...... .......हम हैं llसच में ही बच्चे बच्चियां बहुत अच्छा सोचते हैं ll वे चाहते हैं कि अमरवाड़ा ही नहीं पूरे देश में बच्चियां सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकार ना हो l इसके लिए हमें उन्हें फिजिकली मेंटली संघर्षशील और मजबूत बनाना है ll पूरे विश्वास से कहता हूं की हजारों हजारों की भीड़ में होने वाले कार्यक्रम भी इसके उद्देश्यों के आगे फीके हैं ll बच्चियों ने हम माता-पिता से पूछा की पुत्र और पुत्रियों में भेदभाव कब समाप्त होगा ll सच में ही अमरवाड़ा की अंडर 25 ऊर्जा ने हमें सोचने पर मजबूर किया है ll इनके उत्साह को व्यर्थ न जाने दें इन्होंने जो कदम उठाया है उसे सपोर्ट करें ll मुझे तो इनके जज्बातों ने भीतर तक हिला दिया है lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।