बिछुआ।ब्लाक युवक कांग्रेस बिछुआ के तत्वावधान में बिछुआ तहसील कार्यालय पहुंचकर बिछुआ तहसीलदार दिनेश उइके को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ग्राम बड़ोसा में रेत खदान का एरिया चिन्हकिंत करते हुए उक्त स्थान पर सूचना बोर्ड लगाकर क्षेत्रफल की जानकारी प्रदर्शित करने की मांग उठाई गई, बता दें कि अभी वर्तमान में मनचाही जगह से रेत निकाली जा रही है जो भविष्य में भू स्खलन का कारण बन सकती हैं।ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से ब्लाक युवक कांग्रेस बिछुआ ब्लाक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह दीक्षित, बड़ोसा क्षेत्रीय युवक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र राऊत, महेश मर्सकोले, सुनील धुर्वे, रमेश उइके , दिलिप कड़वे आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
