छिंदवाड़ा से मोबाइल वाणी के माध्यम से संदीप पवार बतलाते हुवे कहते है। प्रवेश की अंतिम तिथि आज। जिला स्त्री उत्कीरिस्तट तथा मॉडल स्कूल में कक्छा नौवीं में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 20 फ़रवरी 2018 निर्धारित की गई हैं। इसके तहत माध्मिक स्तर और संचालित अंगरेजी माधयम के उत्कीरिस्तट विद्ययालय में अध्ययन कर रहे छत्र आवेदन क्र सकते है। तथा उतरिन होने पर उन्हें उच्य विधयालय में प्रवेश मिले गा।