तहशील सौसर, जिला छिंदवाड़ा से ललिता वर्दे मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि 23 मार्च को रामटेक में कुटम्बा, कुडम और रामटेक तीनों गांव की महिलाएं इकट्ठा हुई और उन्होंने अपनी समस्या पंकज ठाकरे,भारती भक्ते ,ललिता वर्दे और नीतू खान को बताई। महिलाओं ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस के एजेंट उन्हें आय दिन पैसे के लिए तंग करते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं । इस मामले को लेकर जिले की महिलाएं सौसर में भी रैली निकाली और आंदोलन की लेकिन उन महिलाओं की बाते नही सुनी जा रही है। इस पर वे कहती हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अक्सर बोलते हैं कि राज्य की महिलाएं हमारी बहने हैं और उनकी बच्चियां भांजी हैं ,तो अगर सच में ऐसा है तो माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान इन पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की ओर क्यों नही है ? अतः वे प्रशासन से अनुरोध करती हैं कि इन पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की पहल की जाये ।