Transcript Unavailable.
बिहार जिला जमुई,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि हमारे समाज में तिलक दहेज़ की कुरूतियों की जड़े इतनी गहरी पैठ बना ली है की यह खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है।माता-पिता अपनी बेटी को डॉक्टर , इंजीनियर आदि बनाते है।इसके बावजूद भी बीस से पच्चीस लाख रुपये दहेज़ देने पड़ते है।इतनी मोटी राशि जुटाने में कई अभिभावकों को घर से लेकर खेत तक बेचने पड़ जाते है।बावजूद इसकी बुराई करने के बजाय लोग तारीफ करते हुए कहते है कि देखो उस लड़के को तिलक-दहेज़ में इतनी बड़ी राशि मिली है।सरकार को तिलक दहेज़ प्रथा रोकने के लिए कोई उपाय करने चाहिए ताकि जल्द-से-जल्द इसपर काबू पाया जा सके।
बिहार जिला जमुई,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश बनाने में पंचायती राज्य की अहम् भूमिका है। इसी के जरिये गाँवो का विकास हो रहा है और आखिरी व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँच रही है।यह ख़ुशी की बात है की बिहार में पंचायती राज्य का नियमित चुनाव हो रहा है।इसमें आधी आबादी की भी भागीदारी सुनिश्चित की गयी है।राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी ने कहा था की देश की आत्मा गाँवो में बसती है और गाँवो की उन्नति से ही देश की उन्नति होगी।ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है की पुरे गाँव की तस्वीर बदलने में कोई कोताही ना बरतें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार जिला जमुई,प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बात रहे है कि जीएसटी कानून देश के लिए आगे चलकर बेहतर साबित होगा क्योंकि इसे पहली बार लागु किया जा रहा है । लिहाजा लोगो को इसे समझने में कुछ समस्या आ सकती है।ऐसे में जीएसटी लागु होने के बाद की चुनौतियों से निपटने के बाद केन्द्र सरकार को पहले से ही हर स्तर पर तैयारी कर के रखनी होगी।क्योंकि आग लगने के बाद कुआँ खोदना बेकार है हो सकता है कि कमाई करने के चक्कर में कुछ व्यपारी जीएसटी को लेकर उपभोक्ताओं के बीच अफवाह, नकारात्मक बाते फैलाये।सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार के पास संभावित चुनौतियों से समय रहते निपटने के लिए कोई प्रभावी तन्त्र है ? दर है की जीएसटी लागु होने के बाद कई कुछ दिनों के लिए अव्यवस्था पैदा ना हो जाये और महंगाई का दौर ना शुरू हो जाये।
Transcript Unavailable.
विजय कुमार सिंह,जिला जमुई के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चिलचिलाती धुप से परेशान लोग घरो में हुए कैद।इस महीने में अधिक गर्मी से लोगो का जीना दुर्भर हो गया है.इस स्थिति में हर तबका त्राहि-त्राहि करता दिख रहा है।इस बढ़ती धुप के कारण सेहदमंद लोग भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर रहे है।सड़को पर वही लोग निकलते दीखते है जिन्हें काम होता है अन्यथा सड़कों पर सन्नाटे छाए रहते है।वही दूकानदार मुश्किल से दुकान तक तो पहुँच जाते है परन्तु धुप की वजह से ग्राहकों का आना न के बराबर रहता है।
जिला जमुई,प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे कि जिले के गिद्धौर प्रखण्ड विभिन्न बैंको द्वारा लगाए गए एटीएम बंद रहने से आम लोग काफी परेशान है।उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रखण्ड में लगा एटीएमम कई दिनों से लोगों का मुँह चिड़ा रहा है।गिद्धौर बाजार में आधा दर्जन भर विभिन्न बैंको के एटीएम मौजूद है और जिनका कई दिनों से शटर बंद है।जिस कारण लोग परेशानी झेल रहे है।
Transcript Unavailable.