Transcript Unavailable.

जिला जमुई के प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की सिकंदरा प्रखंड सहित प्रदेश के तमाम जिले के किसानो को फसल बिमा का लाभ जल्द से जल्द मिल जाए तो निश्चित तौर पर किसानो को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। किन्तु केंद्र और राज्य सरकार की लापरवाहियों के कारण सूबे की किसानो की हालत बद से बद्तर होती जा रही है।किसानो के कर्ज में डूबे रहने से हालत दिन प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार को ऐसी वयवस्था करनी चाहिए जिस्से किसानो को राहत मिले। खासकर बैंको से लिए गए केसीसी ऋण तो अवश्य माफ़ करने चाहिए।सरकार किसानों से कम और बिचौलियों के प्रति ज्यादा हमदर्दी दिखा रही है।

Transcript Unavailable.

जमुई के सिकंदरा प्रखंड से जयप्रकाश जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि समाज को मलेरिया मुक्त बनाने के साथ साथ समाज को शराब मुक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं। उनका गांव जंगली क्षेत्र में पड़ता है जहाँ समय पर लोगो को इलाज नहीं मिल पाता जिस कारण से सैकड़ो लोग मलेरिया से मर जाते हैं।

जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की शिक्षा में सुधार की जरुरत है।विद्यालय प्रातःकालीन होने की जगह पर दस से चार बजे तक होना चाहिए।इससे बच्चो को पर्याप्त पढ़ने एवं खेलने का मौका मिल जायेगा।मध्याहन भोजन योजना से शिक्षकों को अलग रखने की भी जरुरत है। शिक्षक का कार्य सिर्फ पढ़ाना होना चाहिए।पाठ्य योजना को सख्ती से लागू किया जाए।शैक्षिक कैलेण्डर भी जारी किया जाए जिससे छात्रों व शिक्षकों को हर माह पढ़ाई जाने वाली विषयो की अग्रिम जानकारी हो सके।शिक्षक की कमी होने पर जिला शिक्षा अधीक्षक के स्तर पर स्थायी शिक्षकों की बहाली कर तत्काल पढ़ाने की वयवस्था की जाये।शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो को अपने क्षेत्र में प्रतिदिन कम से कम एक वर्ग लेने को अनिवार्य बनाया जाये एवं शिक्षकों को माह की पहली तारीख़ को वेतन मुहैया कराया जाए।

बिहार के जिला जमुई,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मतदाता सूचि में नाम जोड़ने का अभियान शुरू हो गया है और यह काम 31 जुलाई तक कराया जा सकता है।मतदाता सूचि से संबंधित सभी फॉर्म बीएलओ को उपलब्ध करा दिया गया है ताकि किसी भी मतदाता को इधर-उधर भटकना ना पड़े।साथ ही निर्वाचन आयोग के अफसर का निर्देश है कि किसी भी युवा का नाम सूचि में दर्ज होने से ना छूटे।18 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के उम्र वालों का नाम अवश्य शामिल किया जाये।निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचि में ऑनलाइन भी नाम दर्ज कराने की व्यवस्था की है।मतदाताओं से संबंधित किसी भी जानकारी के 1950 पर डॉयल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।मतदाता सूचि में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 का उपयोग किया जाता है।नाम कटवाने के लिए फॉर्म 7 भरा जाता है और किसी भी प्रकार का अन्य संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरा जाता है।

Transcript Unavailable.

बिहार जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि एक अच्छे नागरिक होने का सबसे बड़ा फर्ज यह है कि हम अपने समाज और देश को गन्दा ना करें। लेकिन आज कल इसका उल्टा हो रहा है ,लोग कूड़े को कूड़ेदान की जगह इधर -उधर फेक देते है। यह चयन प्रक्रिया है ,एक को देख कर दूसरे भी कूड़ा फेकना शुरू कर देते है,फिर वह जगह प्रदूषित हो जाती है। हमारे देश के कुछ राज्य प्रदूषण से दूर है,मगर अधिकतर राज्य प्रदूषण की समस्या से पीड़ित है। हमारे राज्य की राजधानी पटना हो या देश की राजधानी दिल्ली चारो तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण है। इस स्थिति में नागरिक जिम्मेदार है ,हमें यह प्रण लेना चाहिए कि ना हम खुद गन्दगी फैलाएंगे और ना किसी को फ़ैलाने देंगे।

बिहार जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा, से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए सरकार की ओर से हर किसी को सब्सिडी की एक निर्धारित प्राप्ति दी जाती है।इसमें आमिर और गरीब का भेद-भाव नहीं होता है इस वजह से आर्थिक रूप से सक्षम लोग भी सब्सिडी का लाभ उठा रहे है।लेकिन जब प्रधान मंत्री ने लोगो से आग्रह किया कि गरीब परिवार को चूल्हे से मुक्ति दिलाने के लिए लोग स्वेक्षा से सब्सिडी का त्याग कर सकते है। लोगो ने इस इस बात पर अमल किया और स्वेक्षा से एक करोड़ लोगो ने इसे छोड़ दिया जिसका परिणाम यह हुआ की इस योजना के तहत कई गरीब परिवारों को गैस का कनेक्शन मिल गया।चर्चा है की रेलवे में भी कुछ इसी तरह की योजना लागु की जानी है। यदि लोग सक्षम है तो टिकट की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान वे सब्सिडी छोड़ने के विकल्प पर मोहर लगा सकते है। ऐसा करने से रेलवे को होने वाले घाटे में कमी आएगी।और इससे रेलवे के मुलभुत ढाँचे को सुधारने में सरकार को मदद मिलेगी।

Transcript Unavailable.