जिला मधुबनी,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सरकार के मुताबिक देश में अबतक 1157 शहर खुले में शौच से मुक्त है।सरकारी आंकड़ों की माने तो यह प्रशंसनीय है। लेकिन क्या ये वाकई में सही आंकड़ा है? आप कभी रेल यात्रा करे तो सुबह-सुबह कितने ही लोग खुले में शौच करते हुए दिखेंगे।झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के लिए खुले में शौच जाना आम बात है।इससे बिमारियों को आमंत्रण मिलता है। सरकार को यह समझाना होगा की मात्र शौचालय के निर्माण से खुले में शौच मुक्त घोषित नहीं किया जा सकता।जबतक लोगों को शौचलय प्रयोग करने के लिए प्रेरित नहीं किया जायेगा तबतक इस दिशा में लिए गए कदम सफल नहीं हो पाएंगे।
बिहार के जिला मधुबनी,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि त्योहारों के मौके पर मीठे पकवानो और मिठाइयों से हर किसी का घर भरा रहता है।लेकिन बाज़ारो में मिठाइयों में मिलावट का खेल जारी है।इस मामले में संबंधित विभाग भी उदासीन है।मिलावट की वजह से यह मिठाइयां किसी जहर से कम नहीं है। इससे मधुमेह और बदहजमी जैसी कई बीमारियां हो रही है।मिलावट के खेल को खत्म करने के लिए सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरुरत है।राज्य सरकार को एक कमेटी गठित करके समय-समय पर खाद्य सामग्री की शुद्धता की जाँच करनी चाहिए।मिलावट करने वालों को सख्त सजा मिले और जुर्माना का भी प्रावधान हो ताकि कोई भी गलती ना कर पाए।
Transcript Unavailable.
जिला जमुई से दिलीप पांडेय मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई बाजार में राखी को लेकर रौनक बढ़ी।राखी की बिक्री दुकानों पर जोरों से हो रही है.रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज बाजार की रौनक बढ़ी है।बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली।राखी के पर्व के कारण फलों और राखियों के दाम में वृद्धि हो गयी है।इस पर्व को देखते हुए प्रसाशन भी मुस्तैद नजर आ रही है।
बिहार के जिला जमुई,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बात रहे है कि बिहार में डॉक्टरों की संख्या में कमी एवं सरकारी अस्पतालों में नियुक्त डॉक्टर अपनी सेवा सही से नहीं देते है जिसके कारण बिहार की आम जनता के मन में यह बात घर कर गयी है की सरकारी अस्पातलो में पदस्थापित डॉक्टर सही ईलाज नहीं कर पाते। सही ईलाज नहीं होने के कारण रोगी ईलाज से संतुष्ट नहीं हो पाते है।डॉक्टर को भगवन माना गया है लेकिन कुछ डॉक्टर कसाई से कम नहीं है।रोगी की मृत्यु हो जाने के बाद भी पैसे के लालच में इलाज जारी रहता है और लोगो को पैसा भरना पड़ता है।सरकारी अस्पतालों में सरकार के द्वारा दिए गए उपकरण को सही से इस्तेमाल ना कर ख़राब कर देते है।और रोगियों के सामने उपकार ख़राब का बहाना बनाकर केवल अपनी जगह बैठ कर गप्पे मारते रहते है।आज अस्पताल और स्कूल राजनीती का अड्डा बना हुआ है।अगर सरकार इसपर उचित ध्यान नहीं देगी तो यह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पायेगा।चाहे सरकार इसके पीछे जितना खर्च कर ले।
बिहार के सिकंदरा,जमुई से विजय कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि देश की प्रगति में भ्र्ष्टाचार और साम्प्रदायिकता बाधक है। साम्प्रदायिकता की बात कर के, भ्र्ष्टाचार में लिप्त रहना भी उचित नहीं है।दुर्भाग्यवश मौजूदा समय में यही हो रहा है और सेकुलर होने का दवा करने वाले तथा भ्र्ष्टाचार मे लिप्त पाए गए, जन -प्रतिनिधिओं की लिस्ट बहुत बड़ी है।हालांकि आम जनता जागरूक हो गई है एवम सेकुलरिज्म की आड़ में भ्र्ष्टाचार को समझ चुकी है।सुशासन और पारदर्शिता अब राजनीती का मूल मंत्र बन गया है ,जो लोकतान्त्रिक व्यवस्था के लिए शुभ संकेत है।
Transcript Unavailable.
बिहार के जिला जमुई,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि बरसात के मौसम में जमुई की सड़के नरक सी प्रतीत हो रही है।जगह-जगह बने गड्ढों में बरसात और नाले का पानी जमा रहता है।जिस कारण सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है।एलआईसी ऑफिस के सामने सड़क की दुर्दशा ऐसी है की लोग उस सड़क पर पैदल नहीं सकते है।सड़क पर बजबजाती गंदगी और नाले का पानी भरा पड़ा है।उस सड़क से सैकड़ो छात्र-छात्राओं को मजबूरन विद्यालय जाना पड़ता है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.