मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिले से अनुराग पटेरिया ने मोबाईल वाणी के माध्यम से कोविद वैक्सीन विषय पर हर्षित से साक्षात्कार लिया।हर्षित ने बताया कि इन्होने कोविद का दोनों डोज़ ले लिए है और बूस्टर डोज भी ले लेंगे।सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए। हर्षित और इनके चाचा दोनों कोरोना संक्रमित हो गए थे,ऐसे में चाचा का ध्यान सावधानी पूर्वक रखा गया

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिले से दिव्या भगवानी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि बच्चों ने भी टीका लगवा लगवा लिया है और वो बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। बच्चों से बिना किसी हिचकिचाहट और घबराहट के टीका लगवा लिया है

मध्यप्रदेश राज्य के विकास जिला के शिवपुरी से सलोनी शर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शकुंतला राठौर से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया की उन्होंने कोरोना के तीनो डोज लगवा लिया है। उन्होंने बताया उनके परिवार में जिनको कोरोना हुआ था उन्हें कोरेन्टीन रखा गया था अभी उन्होंने कोरोना वैक्सीन भी ले लिया है

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से दिव्या भागवानी बोल रही हैं की कोरोना का दौर है ऐसे में नवजात बच्चो का विशेष ख्याल रखना होगा। जब भी बच्चे को गॉड में उठायें उससे पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं। क्यूंकि छोटे बच्चे बहुत ही नाजुक होते हैं और बच्चो में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। माँ को भी खुद का ध्यान रखना चाहियें और अपने शरीर को साफ़ रखना चाहियें। यदि माँ बीमार रहेगी तो बच्चे को जब भी स्तनपान कराते समय बच्चे में इन्फेक्शन बहुत जल्दी फ़ाइल सकता है। और पुरुषो को भी अपने पत्नी पर ध्यान रखना होगा जब वो गर्वती हो या नवजात बच्चे को जनम दिया हो

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से दिव्या भागवानी बोल रही हैं की कोरोना का दौर चल रहा है। किसी से हाथ ना मिलाएं दूर से ही नमस्ते कीजिए क्यूंकि ऐसे में कोरोना फ़ाइल सकता है खुद भी ये अपनाएं और दुसरो को भी बताएं। सामाजिक दुरी को अपनाकर हम कोरोना के जंग से जीत सकते हैं

मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से दिव्या मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि कोरोना से बचने के लिए सबसे ज़रूरी है अपने आप को साफ़ रखना। आगे कह रही है कि जब कभी भी हम बहार से आते है तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने हांथों को और पैरों को अच्छे से साबुन से दो लें। आगे कह रही है कि कोरोना एक फैलने वाली बिमारी है जिससे बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी हैं

मध्य प्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से मोबाइल वाणी के माध्यम से दिव्या भागवानी बता रही हैं की बहुत से लोग बिना हाथ धोये ही खाना खाने लगते हैं। उन्हें बोलने पर वो कहते हैं की हमारा हाथ साफ़ है। दोस्तों हाथ तो सभी के साफ़ होते हैं लेकिन वायरस और बैक्टीरिया हाथो में नहीं दीखते हैं। जो इन्फेक्शन फैला देते हैं और वयक्ति संक्रमित हो जाता है इसलिए हाथ साफ़ हो तो भी खाना खाने से पहले साबुन से हाथ जरूर धो ले

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिले से दिव्या भगवानी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि बीमार व्यक्ति का देख-भाल करने के दौरान सावधानी रखनी चाहिए। उनका बुखार चेक कर के ,दवाइयाँ दे कर तुरंत अपना हाथ साबुन से धोना चाहिए। मास्क लगा कर बीमार की देखभाल करनी चाहिए

मध्य प्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से अनुराग पटेरिया ने मोबाइल वाणी के माध्यम से राजीव के साथ कोरोना वैक्सीन के बारे में साक्षात्कार लिया। राजीव ने बताया कि इन्होने कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है। कोरोना मरीज को गर्म पानी पिलाना चाहिए और पोषण युक्त खाना खिलाना चाहिए !

मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से दिव्या मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्होंने अपने बच्चों को अपने हांथों को साफ़ से धोने का आदत बनाया है जो बहुत अच्छी बात है। आगे कह रही है कि उनके बच्चे स्कूल से आने के बाद अपने हांथों को बहुत अच्छे से पहले साबुन लगा कर धोते है तभी खाना खाते है अगर ऐसी ही आदत हम सभी लोग अपनाये तो ऐसे में बीमारियों से हम काफी दूर रहेंगे