मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से दिव्या भागवानी बोल रही हैं की कोरोना का दौर है ऐसे में नवजात बच्चो का विशेष ख्याल रखना होगा। जब भी बच्चे को गॉड में उठायें उससे पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं। क्यूंकि छोटे बच्चे बहुत ही नाजुक होते हैं और बच्चो में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। माँ को भी खुद का ध्यान रखना चाहियें और अपने शरीर को साफ़ रखना चाहियें। यदि माँ बीमार रहेगी तो बच्चे को जब भी स्तनपान कराते समय बच्चे में इन्फेक्शन बहुत जल्दी फ़ाइल सकता है। और पुरुषो को भी अपने पत्नी पर ध्यान रखना होगा जब वो गर्वती हो या नवजात बच्चे को जनम दिया हो