Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दोस्तों, पंचायत चुनाव में युवाओं की भागीदारी कितनी जरूरी है. युवा चाहे मतदाता बनकर आए या फिर प्रत्याशी ... अगर वो पंचायत चुनाव को गंभीरता से ले, तो गाांव में भी तेजी से विकास हो सकता है. तो आप हमें बताए कि क्या आप पंचायत में होने वाले कामों के बारे में जानते हैं ? अपनी पंचायत में होने वाली समस्या के बारे में चर्चा करते हैं या फिर कभी उसके समाधान के बारे में सोचते हैं? गाांव के युवाओं को अपनी पंचायत से क्या अपेक्षाए हैं और कौन सी अपेक्षाए पूरी हुई हैं? इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएँ अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन

हमारे गांवों में पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है और शुरू हो गया है भावी प्रत्याशियों का आना जाना! हम यहां ना तो किसी का प्रचार करेंगे ना आपको बताएंगे कि कौन सा प्रत्याशी आपके लिए है उचित! ये तो आपको तय करना है. हम तो बस लेकर आ रहे हैं अपना नया कार्यक्रम जिसका नाम है मेरा मुखिया कैसा हो! इस कार्यक्रम में हम आपसे जानेंगे कि आप अपने गांव के लिए कैसा मुखिया चाहते हैं साथ ही करेंगे चुनावी हलचलों पर कुछ बात... देखें कुछ नई जानकारियां... ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के धनबाद जिला से बीरबल महतो कहते हैं की पंचायत चुनाव में जनता को ईमानदारी के साथ योग्य उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। अगर जनता ही भ्र्ष्ट हो कर गलत उम्मीदवार को वोट देती है,तो कभी भी देश में बदलाव नहीं हो पायेगा

Transcript Unavailable.

साथियों , पंचायत समिति विकास खंड स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो ग्राम पंचायत और जिला पंचायत के बीच एक सम्वन्यक की भूमिका अदा करती है। तो आप हमें बताएं कि - क्या आप अपनी पंचायत समिति के बारे में जानते है? - क्या कभी किसी ग्रामसभा या पंचायत में जन सुनवाई के दौरान आपके पंचायत समिति के प्रमुख भाग लेते है और आप की बातों पर गौर कर पंचायत को निर्देश देते है? - आपके हिसाब से पंचायत समिति या प्रमुख की क्या भूमिका होनी चाहिए ? - और क्या आपकी बात वहां सुनी जाती है ? - और मुखिया या सरपंच पर योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंचायत समिति किस प्रकार से दबाब बना सकती है .साथ ही प्रखंड के अधिकारी कैसे जिम्मेदारियों को सुनिश्चित कर सकते है इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।

तो साथियों , सुना आपने। पंचायतों में समितियों का कितना महत्व व आवश्यकता है। तो आप हमें बताएं कि - क्या आप अपनी पंचायत में होने वाले कार्यो के बारे में जानते है या उसकी योजना बनाते समय आपकी राय ली जाती है? - साथ ही अगर आपके गाँव में तालाब सिचाईं के लिए सुविधा नहीं है तो क्या आपने अपने ग्राम पंचायत से इसकी मांग की ? - और आपके मुखिया में क्या क्या गुण होने चाहिए ? और अगर मुखिया के चुनाव देरी होती है तो आपको कैसी परेशानी होगी ?क्या आप सरकारी बाबुओं के सामने अपनी बात खुल कर रख पाते है ? साथ ऐसा क्या करना चाहिए की पंचायत चुनाव सही समय पर हो ?

साथियों , गॉँवों में शिक्षा की कमी एवं गरीबी के कारण आये दिन कोई-न-कोई विवाद हुआ करते हैं एवं ग्राम वासी जटिल कानूनी प्रक्रिया के चक्कर मं फॅँस जाते हैं एवं बाद में चाहते हुए भी आपस में समझौता न कर पाते है। इसलिए इन मुद्दों को ध्यान में रखकर सर्वप्रथम यह प्रावधान किया गया कि किसी भी मुद्दे या विवाद को सामने आने पर ग्राम कचहरी का दायित्व होगा कि पक्षकारें के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार कर समझौता कराए ताकि ग्राम वासियों की मेहनत की कमाई का पैसा उनके विकास पर खर्च हो न कि कानून की जटिल प्रक्रियाओं पर। तो आप हमें बताएं कि — आप ग्राम कचहरी के बारे में क्या जानते हैं? — क्या आपके गांव में कचहरी लगती है और आपने उसमें कभी हिस्सा लिया है? — क्या आपने वहां प्रकरणों का निपटारा होते देखा है? अगर हां तो अपना अनुवभ हमारे साथ साझा करें. — अगर आपने ग्राम कचहरी में कोई सवाल पूछा हो और उसका जवाब मिला हो तो उसके बारे में बताएं? — आपके हिसाब से ग्राम कचहरी की जरूरत है या नहीं? क्या इनके होने से ग्रामीणों को फायदा मिलता है? . इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।