Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला के तोपचांची प्रखंड से रबिन्द्र महतो ,धनबाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि श्री रामपुर पंचायत अंतर्गत लोडवाडीह से हीरापुर चौक जाने वाली सड़क की हालत जर्ज़र थी। सड़क पर बने गड्ढ़ों पर बरसात के दिनों में पानी जम जाता था जिससे राहगीरों को आवागमन में समस्या होती थी। स्कूली बच्चों को भी विद्यालय आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। प्रशासन द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद रबिन्द्र महतो द्वारा दिनांक 12 मई 2023 को एक ख़बर धनबाद मोबाइल वाणी में प्रसारित किया गया। जिसका शीर्षक था : 'जर्जर सड़क दे रही दुर्घटनाओं को निमंत्रण '। ख़बर को प्रसारित कर इसे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ,विधायक प्रतिनिधि , बीडीओ ,सीओ एवं कई सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर हुआ कि विधायक मद से लोडवाडीह से हीरापुर चौक जाने वाली सड़क की मरम्मति करवा दी गई है। अब आवागमन में कोई समस्या नहीं हो रही है।

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड से रबिन्द्र महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की, इन्होने दिनांक 17/11/2023 को धनबाद मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की खेसमी पंचायत में नाली होने के बाद भी सड़क पर गंदा पानी बह रहा है । जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता रबिन्द्र महतो ने इस खबर को मोबाइल वाणी पर चलाया और कई जनप्रतिनिधियों को खबर शेयर किया। इसका असर यह हुआ है की खेसमी पंचायत के समाजसेवी के द्वारा टूटी नाली को मुख्य नाली के साथ जोड़ दिया गया । समस्या का समाधान होने से रबिन्द्र महतो बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के तोपचाचि प्रखंड से रविंद्र महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 25 -08 -23 को बताया कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर दिनांक 24 -08 -23 को एक खबर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि तोपचाचि प्रखंड के अंतर्गत खेसमी पंचायत में चट्टानी भाग होने के कारण पानी की घोर किल्लत होती है। ऐसे में जल पूर्ति योजना के तहत लगे पाइप से पानी की सप्लाई विगत सात दिनों से बंद थी। जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लोगों ने पॉम्प ऑपरेटर को संपर्क किया ,जल मीनार के पास भी गए लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस खबर को जन प्रतिनिधियों को ,जेई अनिल कुमार मुर्मू ,ठेकेदार वीरेंद्र सिंह ऑपरेटर किशोर कुमार को फॉरवर्ड कर जानकारी साझा की गयी। जिसके बाद जेई अनिल कुमार मुर्मू ने संज्ञान लेते हुए त्वरित करवाई किया एवं शुक्रवार की सुबह दिन के 11 बजे से पानी सप्लाई शुरू की गई

Transcript Unavailable.