झारखंड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत छतरूटांड़ पंचायत में स्थित एक मात्र तालाब काफी दिनों से गन्दगी के दलदल में दबा हुआ है। लेकिन अबतक इसकी सफाई करवाने हेतु प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। छतरूटांड़ बस्ती में एक मात्र तालाब होने के कारण लोगों को मजबूरन गंदे पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इस बस्ती में हजारों की तादात में लोग रहते हैं। लोग तालाब के गंदे पानी में स्नान करते हैं जिससे कई तरह की बिमारियों के शिकार हो रहे हैं। अतः प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इस तालाब को साफ़ किया जाए ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके और यहाँ के लोग स्वस्थ्य जीवन जी सकें।
