झारखंड राज के धनबाद जिला के गोबिन्दपुर प्रखंड से रामाशीष महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गोबिन्दपुर प्रखंड के तिलैया पंचायत के अंतर्गत कई गांवों में ग्रामीणों को गर्मी की शुरुवात में ही पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तिलैया गांव में ग्रामीणों की कुल आबादी लगभग पांच हजार है। यहाँ के ग्रामीण अपने रोजमरा के कार्यों के लिए कुआँ तथा चापाकल के पानी का इस्तेमाल करते हैं, परन्तु गर्मी के दिनों में अधिकांश कुआँ सुख जाता है और पुरे गांव में केवल एक ही चापाकल है जिसके कारण ग्रामीणों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है।वे मोबाइल वाणी के जरिये अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि हर वर्ष चुनाव के समय प्रतियाशी केवल भाषण देकर चले जाते हैं, परन्तु किसी ने भी तिलैया गांव की जल समस्या के समाधान के बारे में एक बार भी विचार नहीं किया।