जिला बोकारो,प्रखण्ड चंदनक्यारी से मुख्तार अंसारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है चंदनक्यारी स्थित विद्युत आपूर्ति प्रवर प्रमंडल कार्यालय जर्जर हो गया है कार्यालय भवन के चारो तरफ दरार पद गयी है जगह-जगह से भवन का प्लास्टर गिर रहा है। ऐसे कार्यरत कर्मचारी और बिजली बिल बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ता हर वक्त दुर्घटना की आशंका से भयभीत रहते है । इस भवन का निर्माण 1975 में किया गया था इसके बाद भवन मरम्मत भी नही हुई इस सम्बंध में विभाग के अभियंता रामाशीष प्रजापति ने कहा की भवन का मरम्मत और नए भवन के निर्माण के लिए वरीय अधिकारीयों पत्राचार किया गया है परन्तु अभी तक कोई पहल नही की गयी है ।