उद्यान विभाग बोकारो के द्वारा उद्यान विकास योजना के तहत मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए  वित्तीय वर्ष 2024-25 में पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत भवन में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन रविवार किया गया.  कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में लाभुकों के बीच मधुमक्खी पालन से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान कुल 9 लाभुकों को मधुमक्खी पालन हेतु आवश्यक मधुमक्खी बॉक्स, मधु संग्रहण उपकरण एवं अन्य जरूरी सामग्रियां प्रदान की गईं.  जिससे स्थानीय किसानों और उद्यमियों को इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिल सके. उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. मौके पर संगीता देवी, सीमा देवी, नीलू, अनंता, सुनिता, किरण, मीना,पिंकी को योजना का सीधा लाभ मिला. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सरकार की यह पहल स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने और प्राकृतिक संसाधनों के सही उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.  मौके पर मुखिया राजेंद्र रजवार, मोहम्मद नसीम सहित कई लोग उपस्थित थे.