पेटरवार. राज्य के पेय जल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर उनकी धर्म पत्नी सह पूर्व विधायक बबीता देवी ने पेटरवार स्थित पी डब्ल्यू डी कार्यालय परिसर में पथ प्रमंडल बोकारो के तहत बनने वाले निरीक्षण भवन का शिलान्यास पूजा- अर्चना व नारियल फोड़ कर किया. इस योजना का निर्माण 78 लाख 83 हजार 653 रूपये की लागत से किया जायगा. इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, झामुमो नेता मनोहर मुर्मू, अशोक मुर्मू, कृष्णा महतो, गंगाधर महतो, कोलेश्वर सोरेन, प्रकाश महतो, महेन्द्र कश्यप, संतोष कुमार महतो, बिपिन किस्कू, अहसनुल अंसारी, शौकत अंसारी, हारून रसीद, कौशर हाश्मी, मिथुन कुमार महतो, शहादत अंसारी, शिवचरण महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.