अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पेटरवार प्रखंड के सदमा ग्राम में एक विशेष बालभोज कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम का आयोजन संजय कुमार प्रसाद के आवास पर संपन्न हुआ. जहां करीब 300 बच्चों को भोजन कराया गया और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कलम और कॉपी का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रजेश मिश्रा के द्वारा किया गया.  इस अवसर पर पंडित द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया गया. जिसमें भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों को रेखांकित किया गया. बच्चों को भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया.  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भगवान राम के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के साथ-साथ बच्चों में शिक्षा और संस्कारों का महत्व उजागर करना था. स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया. इस मौके पर मुखिया सावित्री देवी, लालदेव महतो, श्यामसुंदर मंडल, प्रवीण कुमार प्रसाद, ज्ञान रजर, सिमा देवी, सुषमा देवी, राधा देवी, रंजीत गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय रवानी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.