पेटरवार. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय बेरमो के द्वारा पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रशस्ति-पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने कहा कि किसी भी चुनाव को सम्पन्न कराने में प्रतिनियुक्त बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने से लेकर बुंथ तक मतदाताओं को पहुंचाने में आपसबों की निर्णायक भूमिका होती है. एसडीएम मुकेश मछुवा ने कहा कि अपने गृहस्थ कार्यो के साथ निर्वाचन सबंधित जवाबदेही को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है जिसका आप हकदार हैं.  मौके पर पदाधिकारियों के द्वारा गोमिया 34 एवं बेरमो विधानसभा क्षेत्र 35 में प्रतिनियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.  मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम, प्रखंड लेखपाल गुलाम रशूल सहित आदि मौजूद थे.