राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने गुरुवार को पेटरवार प्रखंड अंतर्गत जरूआटांड़ से आधा दर्जन से अधिक जायरीनों के जत्थे को हज उमराह के लिए सऊदी अरब स्थित मक्का के लिए रवाना किया. उन्होंने जायरीनों को इस इस्लामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. अध्यक्ष श्री महतो ने उन सभी को फूल माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए मक्का के लिए रवाना किया. मौके पर बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता सहित मुस्लिम धर्मावलंबी उपस्थित थे.