पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार पंचायत के मुखिया टोला एवं बुंडू पंचायत के केवट टोला में बुधवार को धूम- धाम के साथ माँ मनसा पूजा का तीन दिवसीय पर्व संपन्न हुआ. बुधवार को पारण किया गया. इन दोनों जगहों पर विषहरी माँ मनसा की मूर्ति स्थापित कर श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा-अर्चना किया गया. इन जगहों पर स्थित मनसा मंडप में खास सजा- सज्जा, लाइट व्यवस्था व सुविधायें बहाल करते हुए पर्व उत्सव मनाया गया. . श्रद्धालु ग्रामीण प्राय: सभी घरों में विशेष साफ -सफाई के बाद सोमवार को संयत और मंगलवार को उपवास रख कर महिला -पुरुष इस पर्व में पूजा अर्चना किये. इसके पूर्व बारी (जल) की पूजा अर्चना किया गया. इस अवसर पर धान रोपनी समाप्त कर बारी पूजा करते हैं. किसान आराध्य देव बारी (जल ) से याचना करते हैं कि आपके सहयोग व माध्यम से खेतों में धान रोप कर चास किये हैं और आपके आशीर्वाद से खेत हरा भरा रहे और संफला सम्पूर्ण अन्नाज हो यही कामना करते है. इस मौके पर मनसा मंगल नाटक, जांत, मंत्र अभ्यास किया गया. संध्या में प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय जलाशयों में प्रतिमा विसर्जन कर दिया गया.