धनबाद विभाग द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्नमंच के वैदिक गणित बाल वर्ग में पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पेटरवार के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिन्हें विद्यालय में पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया.  इस विद्यालय के कक्षा सप्तम के भैया ओम कुमार, भैया सुमित कुमार एवं भैया आर्यन कुमार प्रसाद ने सामूहिक रूप से सरस्वती शिशु मंदिर कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में आयोजित धनबाद विभाग के विभाग स्तरीय प्रश्नमंच के वैदिक गणित (बाल वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया. विद्यालय की ओर से प्रभारी सुरेश साव एवं वैदिक गणित के आचार्य राजीव रंजन मिश्रा ने इन विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रान्त स्तरीय प्रश्नमंच में भी सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया.  इनकी सफलता में विद्यालय के अन्य सभी आचार्य एवं दीदी जी का भी भरपूर सहयोग रहा.