राष्ट्रीय उच्च पथ 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर पेटरवार बाजार स्थित शांति विलास भवन के प्रथम तल पर एक्सीस बैंक शाखा का उद्घाटन किया गया. एक्सीस बैंक शाखा का उद्घाटन बैंक के सर्कल हेड निहार रंजन पंडा, व्यवसायी सह भाजपा नेता शांति लाल जैन व बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति व शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर सर्कल हेड निहार रंजन एवं बोकारो क्लस्टर हेड सतीश कुमार ने बताया कि इस शाखा को पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत रखा गया है. इस शाखा में एटीएम सुविधा, सभी प्रकार की जमा- निकासी और ऋण की व्यवस्था है. कृषि ऋण, गोल्ड लोन, व्यवसायिक ऋण, एजुकेशन लोन, डेबिट व क्रेडिट कार्ड, अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण कार्ड सहित सभी प्रकार के एनआरआई खाते को इस शाखा से संचालित किया जायगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष बचत खाता और सावधिक ज़मा में अतिरिक्त ब्याज दिया जायगा. बताया गया कि यह शाखा बैंक की 5653वीं, झारखंड की 90वी और बोकारो जिला की 7वी शाखा होगी. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, भाजपा नेता सुधीर कुमार सिन्हा, रविशंकर जायसवाल, अनिल स्वर्णकार, असित कुमार बनर्जी, शिवशंकर सहाय, नागेश्वर सिंह, शाखा परिचालन प्रमुख सूरज कुमार सिंह सहित अन्य समाजसेवी, व्यवसायी व बैंक कर्मी उपस्थित थे. शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.