पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत भवन में ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का अयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुमताज अंसारी और संचालन प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति मौजूद रही.  मुख्य अतिथि बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने कहा कि महिलायें शिक्षित, जागरूक होंगी तो घर स्वर्ग बन जायेगा और देश सशक्त व समृद्ध होगा. समिति के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान महिलाओं से किया. प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज को समाप्त करने किए अभी और संघर्ष करना होगा. उन्होंने बेटा और बेटी के अंतर को जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान बुंडू पंचायत भवन से एक रैली निकाली गई जो तेनु चौक, बाजार टांड़ होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. रैली के दौरान महिलाएं भ्रूण हत्या बंद करो, बेटी बचाव - बेटी पढ़ाव, महिला एकता जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे. इस मौके पर सुनीता देवी, सीता देवी, रुद्रा देवी, कंचन देवी, सरिता देवी, तब्बासुम, पूनम देवी, गीता देवी, सविता देवी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बसंती देवी, मालती देवी, उषा देवी, रमेश कुमार मुंडा, सागर महतो, अनिल कुमार टैगोर, संजय कुमार महतो, प्रमिला देवी आदि का सहयोग रहा.