झारखण्ड राज्य के रांची जिला से नसिया मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की महिलाओं के साथ हर समय हिंसा हो रही है , यहाँ हमें यह भी देखना होगा कि महिलाओं के साथ हिंसा क्यों होती है क्योंकि मुख्य व्यक्ति जो एक पुरुष है , उसकी मानसिकता महिलाओं पर अपनी हताशा को बाहर निकालना है। तो यहां महिलाओं को सशक्त बनाने की तुलना में पुरुषों की मानसिकता को बदलने की अधिक आवश्यकता है । किशोरअवस्था या उससे अधिक आयु तक पहुँच चुके पुरुषों को अचानक बदलना संभव नहीं है । नई पीढ़ी का माइंड मेकअप हो सकता है कि वे विपरीत लिंग का जितना सम्मान करें उतना ही अपना सम्मान करें