पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अरजुवा पंचायत के मैदान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. किसान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद की अध्यक्षा सुनीता देवी, विशिष्ट अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधानसभा स्तरीय विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, बेरमो अनुमंडल कृषि पदाधिकारी निशा कुल्लू, जिप सदस्या माला कुमारी, अरजुवा मुखिया उर्मिला देवी, उलगड्डा मुखिया अरबिंद कुमार मुर्मू, पंसस रितेश बास्के, समाज सेवी चितरंजन साव, लालबहादुर शर्मा आदि ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता हैं. जिनका समाज व राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी किसान आधुनिक वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अधिक से अधिक आय अर्जित करें. सरकार की ओर से प्रदत्त सुविधा व लाभ जरूर प्राप्त करें. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया गया. उद्यान प्रदर्शनी में किसानों द्वारा लगाए गए प्रादर्शो का निरीक्षण किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 75 किसानों को पुरस्कार दे कर पुरस्कृत किया गया. बीज कंपनियों द्वारा कई स्टॉल लगाया गया था. मौके पर पेटरवार प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार, केवीके के कृषि वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ अनिल कुमार सिंह, बीटीएम मोतीलाल, आत्मा के उप परियोजना निदेशक राजन मिश्रा, गोमिया के बी टी एम बबलू सिंह, कसमार के सुरेश रजक, नावाडीह बी टी एम अरुण कुमार, चन्दनकियारी की हर्ष लागूरी, एटीएम नवीन कुमार, नन्दलाल महतो, बेनीलाल महतो, दुर्गा प्रसाद सहित बीज -खाद व दवा बिक्रेता व ग्रामीण उपस्थित थे.