गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के चंद्रपुरा स्थित आवासीय कार्यालय में गुरुवार को पेटरवार और कसमार प्रखंड के कई कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा. विभिन्न पार्टियों को छोड़कर आजसू में शामिल होने वाले लोगों को विधायक डॉ लंबोदर महतो ने आजसू का पट्टा पहनाकर आजसू पार्टी में शामिल किए.  ईश्वर रजक के नेतृत्व में जिन लोगों ने आजसू का दामन थामा उनमें बसंत कुमार तिवारी, फटिक चंद्र झा, आलोक झा, ओरदाना के प्रेमजीत सिंह, शैलेश झा, गुड्डू मिश्रा, बिनोद नायक, सुफल रविदास, बलराम बैठा, राहुल स्वर्णकार, चन्द्र शेखर नायक, आशीष स्वर्णकार, विकाश प्रजापति, मनोज नायक , गणेश रजक, विष्णु ठाकुर, बिनोद रजक, गौतम झा, सुखेन झा, जब्बार अंसारी, शिबू रजक, पंकज रजक शामिल रहे. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज सहित अन्य उपस्थित थे.