विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से प्रखंड के चरगी पंचायत सचिवालय में सहायक अभियंता जगदेव महतो के नेतृत्व में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन पंचायत की उप मुखिया रेखा देवी ने की. ऊर्जा मेला के दौरान चार लोगों ने नया विद्युत कनेक्शन लिया. जबकि 28 विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल के मद में बकाया 54 हजार 358 रूपये की वसूली की गई. इनमें 10 विद्युत उपभोक्ता ऐसे थे जिनका बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी जिनका आरसी, डीसी का रसीद काटकर विद्युत कनेक्शन जोड़ दिया गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया पंचानन महतो, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता गणेश रविदास, विद्युत कर्मी मुन्ना कुमार, दीपक मिश्रा, रविंद्र कुमार, नंदलाल बर्मा, हरि चरण मुंडा, लक्ष्मण महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
