पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में चल रहे ललित प्रकाश व विनोद राणा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के बारहवें  दिन दो मैच खेले गये.पेटरवार सुपर किंग्स ने हेल्थ वारियर्स को हरा कर सेमी फाइनल में जगह बनाई. मैन ऑफ़ द मैच चिंटू सिंह को चुना गया.