पेटरवार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल का संघर्ष पूर्ण प्रदर्शन किया.  प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार के मैदान में खेले जा रहे टूर्नामेंट में पेटरवार हेल्थ वारियर्स और पेटरवार इंडियंस  के बीच मैच खेला गया.जिसमें हेल्थ वारियर्स ने पेटरवार इंडियंस को 15 रनों से पराजित किया. इस मैच में मेन ऑफ द मैच अमित कपूर को दिया गया. दूसरा मैच पेटरवार चैलेंजर और एडमिन इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें एडमिन इलेवन ने पेटरवार चैलेंजर को 4 रनों से पराजित किया. इस मैच में प्रभाकर को मेन ऑफ द मैच चुना गया. इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन सदमाकला पंचायत की मुखिया साबित्री देवी के प्रतिनिधि बलदेव महतो ने फीता काटकर किया.