गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बोकारो मेनका नेपेटरवार अंचल अधिकारी के कार्यालय कक्ष में विधानसभा स्तरीय मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के साथ एक बैठक की. यह बैठक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 34 गोमिया सह अपर समाहर्ता ने मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में सहयोग देने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2024 के दौरान एक भी मतदाता का नाम छूटना नही चाहिए. इसके लिए अपलोगों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने फॉर्म 6 में नया नाम जोड़ने, फॉर्म 7 में नाम हटाने और फॉर्म 8 में संशोधन करने के संबंध में बताया. उन्होंने कहा कि विभानसभा क्षेत्र में बीएलओ घर - घर जाकर बेहतर कार्य कर रही है. जिसका प्रमाण डुमरी विधानसभा क्षेत्र है जहां पर हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है जिसका सारा श्रेय बीएलओ को जाता है. उन्होंने कहा कि आपसी दुश्मनी के कारण अगर किसी मतदाता का नाम काटा जाता है तो चिन्हित होने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र में कलर फोटो जोड़ने का निर्देश दिया। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
