भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक शंभूनाथ चौधरी मंगलवार को पेटरवार पहुंचे. उन्होंने पेटरवार स्थित वन विभाग के अतिथिशाला में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री , विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला नोडल पदाधिकारी मनीषा वत्स एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों एवं आने वाले दिनों में प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी लिया. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के महत्व और इसके पीछे प्रधानमंत्री के विजन से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम),प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) आदि से संबंधित परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त किया। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।