गैर मजुरुवा जमीन का मुद्दा आगामी शुरू होने वाली विधान सभा सत्र में जोरदार तरीके से उठाया जायगा - उक्त बातें गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सोमवार को पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कही. विधायक ने कहा कि बोकारो जिला समेत पूरे झारखंड राज्य में गैर मजुरूवा जमीन का सरकार के संकल्प सं. 2074/ रा. दिनांक 13 मई 2016 के द्वारा लगान रसीद कटना बंद हो गया है जिसके कारण पूरे राज्य की जनता में आक्रोश व्याप्त है. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार के राजस्व विभाग के संकल्प संख्या 334 दिनांक 14 मई 2009 के द्वारा वैसे गैर मजुरुवा भूमि जिसका राज्य सरकार या केंद्र सरकार के सरकारी उपक्रमों या निजी संयंत्रों द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है जिस पर विभिन्न रैयतों का 2012 तक शांतिपूर्ण दखल था और 2012 तक लगन रसीद भी सरकार की ओर से काटी गई थी. कहा कि उक्त जमीन का मुआवजा राशि भी अपने सरकारी खाते में जमा करवा रही है जिसके कारण राज्य की जनता में आक्रोष व्याप्त है. विधायक ने राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री से मांग की है कि कई पीढ़ियों से रैयतों के दखल में रहे गैर मजुरुवा जमीन का पुनः लगान रसीद काटने का निर्देश दिया जाय ताकि रैयतों को इसका लाभ मिल सके.