सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड में संचालित इंटर कॉलेज, प्लस टू उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय में संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चलने वाले इस विशेष शिविर में जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में नही चढ़ पाया है वैसे छात्र - छात्राओं का नाम जोड़ने का निर्देश बी एलओ को दिया गया. इसी क्रम में सोमवार को गोमिया विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार.  प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार, आदिवासी हाई स्कूल छपरगढ़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय काटम कुल्ही, उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल ओरादाना, उत्क्रमित हाई स्कूल रांगा माटी, उत्क्रमित हाई स्कूल पतकी, लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार, बिनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज पेटरवार, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पेटरवार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरजुवा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल तेनुघाट, जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट, डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट, इंटर महाविधालय तेनुघाट और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पेटरवार में विशेष कैंप का आयोजन कर फॉर्म 6 को बीएलओ की ओर से इंट्री किया गया.