पेटरवार निवासी रामफल अग्रवाल के निवास में रानी सती दादी का मंदिर स्थापित होने के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को सिल्वर जुबली वर्ष बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया. उनके आवास पर पहुंचे सैकड़ों अनुयायियों ने रानी सती दादी के मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर रामफल अग्रवाल के घर से गाजे -बाजे ओर कलश के साथ एक शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा तेनुचौक, बाजारटांड़, दिगंबर जैन मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची. इस शोभायात्रा में महिलाएं माथे पर कलश रखकर नगर भ्रमण किया. इस शोभा यात्रा में अग्रवाल समाज, मारवाड़ी समाज और जैन समाज के लोग काफी संख्या में शामिल हुए. शोभायात्रा के पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
