झारखंड प्रदेश के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन सोमवार को दोपहर बाद एक बजे बोकारो जिले के अंतिम सीमा क्षेत्र चरगी घाटी पहुंचे. सीमा क्षेत्र पर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया. ज्ञात हो कि राज्यपाल गिरिडीह यात्रा के बाद वापस रांची लौटने के क्रम में पेटरवार के चरगी घाटी में कुछ समय के लिए रूके थे. राज्यपाल के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
