पेटरवार प्लस टू उच्च विद्यालय, प्लस टू उवि चांदो और चांदो गांव में पुस्तकालय के पास खुशी क्लास का आयोजन सोमवार को किया गया. लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी मिशन के तत्वावधान में आयोजित खुशी क्लास को सम्बोधित करते हुए संस्थापक सह संचालक मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि परीक्षा में प्राप्त अंक को कभी भी तनाव में नहीं लें. अंक सिर्फ माध्यम मात्र है, आपके व्यक्तित्व की पहचान नहीं. जैसे सड़क के किनारे मील के पत्थर यह बताते हैं कि आप किसी जगह से कितनी दूरी पर हैं. बस इसी तरह अंक बता देता है कि अभी आपको और आगे जानी है या आप कहां खड़े हैं. इसलिए अंक को तनाव के रूप में कभी नहीं लें. सिर्फ कैरियर पर फोकस नहीं, बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित करें. यह खुशी के साथ ही संभव है. चौहान ने बताया कि सकारात्मकता के गर्भ से खुशी जन्म लेती है. खुश रहकर ही आप मंजिल को पा सकते हैं. तनाव क्रोध के रूप में बाहर निकल कर हमारे व्यक्तित्व को तहस-नहस कर देती है. इसलिए खुशी के साथ सकारात्मकता को हथियार बना मंजिल फतेह कीजिए. चौहान ने सकारात्मकता से सजी कहानी भी सुनाई. यदि हम किसी को सचमुच जीतना चाहते हैं तो हमें उस व्यक्ति के हृदय में उतरना होगा. कार्यक्रम के अंत में चौहान ने कॉलेज और स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि कभी भी कोई तनाव से सम्बंधित मामला आए, खुशी क्लास से जरूर संपर्क करें. निःशुल्क हर संभव मदद दी जाएगी. लाइफ केयर हॉस्पिटल रांची के खुशी दूत संदीप शाह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
