पेटरवार सदमा कला स्थित भारत माता कल्याणमंडप में रविवार को दुर्गा महारानी सेना सामाजिक संस्थान की ओर से आरोग्य धाम मंदिर निर्माण संकल्प को ले कर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल मांझी एवं मंच का संचालन राष्ट्रीय संयोजक प्रिंस राज ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, बोकारो महानगर के सचिव फ़िरदौश अंसारी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, सदमा कला मुखिया सावित्री देवी के प्रतिनिधि लालदेव महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद को संस्था का संरक्षक बनाया गया. जिन्हें फूलमाला व बुके दे कर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि उक्त संस्था के सदस्यों द्वारा सुदूरवर्ती गाँवों में विपरीत परिस्थियों से संघर्ष करते हुए जड़ी बूटीयों से मानव सेवा का जो बिडा उठाया है वह तारीफ के काबिल है. कहा आज के आर्टिफिसियल खान पान, रहन-सहन से लोगों का औषत उम्र 50 वर्ष हो गया है. 40 की अवस्था में बीपी शुगर, किडनी, लिवर आदि रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं. जबकि हमारे पूर्वज प्रकृति से जुड़ कर शारीरिक परिश्रम करते हुए एवं मोटा आहार खा कर सौ वर्ष से उपर जीते थे. पेड़ पौधे शंकर भगवान की तरह फल फूल के अलावे ऑक्सीजन देता है और कार्बन डाई ओक्साड अवशोषित करता है. प्रकृति एवं आयुर्वेद से जुड़ कर चलने शरीर स्वस्थ एवं उम्र लंबी होगी. नहीं तो आने वाले पिढियों को पीठ में ओक्सीजन का सिलिंडर ले कर चलना मज़बूरी बन जायेगा. इन्होंने संस्था को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रमुख गुरु बाबा कुंवर टुडू, अजीत बेदिया, रामपाद सोरेन, रामलाल मांझी, सीताराम मुर्मू, मिडिया प्रभारी घनश्याम महतो, प्रेमचंद हांसदा, रामेश्वर मरांडी, नागेश्वर चौधरी, पश्चिम बंगाल प्रभारी गुरु बाबा इंद्रजीत भगत, आयो परिबाला देवी, राधेश्याम कुमार, लुगु बाबा संघर्ष समिति के प्रदेश प्रभारी बाबा कालाचंद सोरेन, रामलाल मुर्मू, करम चंद मुर्मू सहित सैकड़ों म
