पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत मठ टोला से तेनु चौक तक जर्जर सड़क का बहुत जल्द सुदृढ़ीकरण प्रारंभ कर दिया जायेगा- उक्त जानकारी गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने दी. उन्होंने बताया कि बुंडू पंचायत के मठ टोला से तेनु चौक दुर्गा मंदिर भाया बाजार टांड़ तक एक किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण 47लाख 88 हजार रूपये की लागत से कराया जायेगा. सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है और बहुत ही जल्द सड़क के कार्य की आधारशिला रखी जायेगी. यह पथ तेनुचौक से बाजार टांड होते हुए मठ टोला व खत्री मुहल्ला का मुख्य पथ है. उक्त पथ की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क का सुदृढ़ीकरण होने से आवागमन में लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
