आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आगामी 24 नवंबर से 22 दिसंबर तक पेटरवार प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित की जाएगी- उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने दी. बताया कि आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आगामी 24 नवंबर को प्रखंड के अरजुवा, 25 को पतकी, 28 को तेनुघाट, 29 को घरवाटांड़, 30 को चापी, एक दिसंबर को खेतको, 2 दिसंबर को चलकरी उतरी, 4 को चलकरी दक्षिणी, 5 को अंगवाली उतरी, 6 को पिछरी दक्षिणी, 7 को पिछरी उतरी, 8 को अंगवली दक्षिणी, 9 को चांदो, 11 को मायापुर, 12 को उलगढ़ा, 13 को ओरदाना, 15 को कोह, 16 को चरगी, 18 को बुंडू, 19 को पेटरवार, 20 को सदमाकला, 21 को उतासारा ओर 22 दिसंबर को दारिद में आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान शिविरों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा. सभी स्थानों पर नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए है और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाया जाएगा. कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा और निष्पादन किया जायेगा.
