पेटरवार थाना में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं सहयोगिनी बोकारो के तत्वाधान में दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस दौरान पेटरवार थाना के पुलिस पदाधिकारी सअनि जुम्बल सिंह भोयपाई, सअनि अमरजीत कुमार सिंह, मुंशी अजय कुमार सिंह, आरक्षी चंद्रकांत सिंह, अनिल सिंह, रंजीत कुमार, हवलदार महावीर उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी को डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल ज़ारा के बच्चों ने सुरक्षा बैंड बांधकर बच्चों से दोस्ती करने का संदेश दिया. थाना के जुम्बल सिंह भोयपाई  ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की किसी भी तरह की समस्या पर प्रशासन हर समय तत्पर है. अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में ज्ञान और कानून की जानकारी मिलती है. संस्था के फुलेंद्र रविदास ने बताया कि कोई भी बच्चा अगर मुशीबत में हो तो पुलिस प्रशासन  को सूचना दें, सूचना मिलते ही बच्चे की सहायता की जाएगी. मौके पर डेफोडिल्स के प्रधानाध्यापक अनंत कुमार शर्मा, सहयोगिनी के पुष्पा देवी, उस्मान अंसारी, मंजू देवी आदि  सहित स्कूली बच्चे  उपस्थित थे.