लोक आस्था एवं सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार से नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया. छठव्रती महिलाएं सुबह नजदीकी तालाब, नदी व जलाशयों में स्नान कर विधि-विधान से अरवा चावल का भात, चना दाल ,कद्दू की सब्जी बनाकर भगवान भास्कर  को भोग लगायी.