पेटरवार बक्सी चित्रांश परिवार एवं सहाय टोला की ओर से क्रमशः पेटरवार के बक्सी टोला एवं गुरुजुवा में कायस्थ के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर बुधवार को हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की गई. शशिभूषण बक्सी ने बताया कि दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाईदूज के दिन ही चित्रगुप्त पूजा मनाया जाता है. प्राणियों के कर्मों का हिसाब -किताब रखना इनका काम है. चित्रगुप्त का जन्म ब्रह्मा जी की काया से हुआ था जिनके कर में दावात, कलम और एक हाथ में अस्त्र सुशोभित था इसलिए कायस्थों के द्वारा इनकी पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन बहनें अपने भाईयों की लंबी आयु की कामना करते हुए तिलक लगाकर कुटे हुए अन्न तथा मिठाई खिलाती हैं तथा भाई बहनों को उपहार देते हैं. इस मौके पर बक्सी कृष्ण मुरारी प्रसाद, जगत किशोर प्रसाद, कार्तिक प्रसाद बक्सी, रतन किशोर प्रसाद, मदन प्रसाद बक्सी, किशोर प्रसाद बक्सी, अशोक प्रसाद बक्सी, भागीरथ प्रसाद बक्सी, शंकर प्रसाद बक्सी, कामेश्वर प्रसाद बक्सी, कुमार कौशलेश, कुमार अनिमेष, धीरेन्द्र प्रसाद बक्सी, नीरज सिन्हा, स्वरूप सहाय, पंकज कुमार सिन्हा, बसंत कुमार सिन्हा, अरविंद प्रसाद बक्सी, अभिषेक कुमार सिन्हा, अंजनि सिन्हा, भोला प्रधान, शिवांकर सहाय, सुरेन्द्र सहाय, संतन सहाय, राजू सहाय, रितेश सिन्हा, स्वीट सहाय, चंदन सिन्हा, अमित सिन्हा, सूरज, अंशु, उत्कर्ष, माही, ज्ञान, अक्षत, राज तथा बक्सी परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित थे.
