. श्री श्री महालक्ष्मी पूजा के अवसर पर गत रात्रि में मेलाटांड़ स्थित वीणा परिषद के रंगमंच पर स्टार ग्रुप मेलाटांड़ की ओर से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. भक्ति जागरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पूजा -अर्चना कर व फीता काटकर जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अपने उद्घाटन संबोधन में विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि जहां पर इस तरह का आयोजन होता है वहां भगवान का वास होता है. कहा कि अपलोग सुखी रहें, निरोग रहें और ईश्वर की कृपा अपलोगो पर बनी रहे यही हमारी कामना है. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए स्टार ग्रुप के सदस्यों को शुभकामनाएं दी. धनबाद से आए मां भवानी जागरण ग्रुप के सिमरन, रवि कुमार, पूजा प्रियंका, सरोज लख्खा सहित अन्य कलाकारों ने देर रात्रि तक एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. भक्ति जागरण सुनने के लिए महिला - पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और  देर रात तक भक्ति के सागर में डुबकी लगाते रहे. जागरण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टार ग्रुप के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा.